Go Back / List All

के सी इंस्टिट्यूट वा केसी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं, अध्यपकों, सहायक प्रध्यापकों ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया

केसी ग्रुप ऑफ रिसर्च एंड प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट, पंडोगा केसी वा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं, अध्यपकों, सहायक प्रध्यापकों ने आज आजादी का अमृत महोत्सव मनाया |यह महोत्सव देश भर में जहां बहुत हर्ष से मनाया जा रहा है वहीं इस महाविद्यालय व विद्यालय के छात्र भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं आज यहां रैली का आयोजन किया गया वहीं विभिन्न प्रकार के देश प्रेम के चित्र व प्रदर्शनी द्वारा यह प्रयोजन लगातार जारी है| छात्र व छात्राएं अपने घर से भी हर घर तिरंगा अभियान में जुड़े हैं वह लगातार घर से ही तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें वा देश प्रेम की भावना से युक्त चित्रकारी को लगातार सांझा कर रहे हैं, इन्ही प्रयासों की सराहना करते हुए इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर श्री विवेक परिहार जी द्वारा यह विचार भी सांझा किया गया देश प्रेम की यह भावना केवल किसी विशेष दिन या विशेष स्थान की मोहताज नहीं बल्कि हर एक नागरिक का पहला कर्तव्य है कि वह देश की अखंडता व समृद्धि में विकास लाने का प्रयास लगातार करता रहे |स्कूल के छात्रों के साथ साथ केसी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती निर्मला देवी जी व उनके अध्यापक, केसी ग्रुप ऑफ़ रिसर्च एंड प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ मिथिलेश शर्मा जी व अन्य सहायक प्राध्यापक भी शामिल थे और साथ ही सभी ने इस कार्यक्रम की प्रशांसा करते हुए बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया | जय हिंद जय भारत